>

Leave Your Comfort Zone To Achieve Success

Leave Your Comfort Zone To Achieve Success

Leave Your Comfort Zone To Achieve Success




गुरु की सिख 

कुछ सालों पहले की बात है एक गुरु और शिष्य कहीं से गुजर रहे थे चलते चलते वह एक खेत के पास पहुंचे दोनों को प्यास लगी थी तो वह खेत के बीचोबीच बने एक टूटे-फूटे घर के सामने पहुंच गए और वहां जाकर गुरु और शिष्य  चौके हुए थे क्यों की उस घर के सामने बहुत ही बड़ा खेत था और उगजाऊ भी थी लेकिन उसकी हालत देखकर लगता था कि उसका मालिक उस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा है दोनों ने दरवाजे को खटखटाया जैसे ही दरवाजा खुला अंदर से एक आदमी निकला उसके साथ उसकी पत्नी भी निकले और 3 बच्चे  भी थे सभी फटे पुराने कपड़े पहने हुए थे गुरु जी बहुत विनम्र आवाज के बोले क्या हमें पानी मिल सकता है आदमी ने गुरु को पानी दिया और पानी पीते पीते गुरुजी बोले मैं देख रहा हूं कि आपका खेत इतना बड़ा है पर इसमें कोई फसल नहीं बोई गई है आखिर आप लोग अपना गुजारा कैसे चलाते हैं आदमी बोला हमारे पास एक भैंस है वह काफी अच्छा दूध देती है दूध बेच कर कुछ पैसे मिल जाते हैं और बचे हुए दूध का हम सेवन करते हैं और हमारा गुजारा ऐसे ही चलता रहता है शाम होने आई थी और काफी देर भी हो गई थी गुरु और शिष्य ने सोचा कि आज की रात हम यहीं पर गुजारा करेंगे उन्होंने उस आदमी से अनुमति ली और वहीं पर रुक गए अधि रात हो चुकी थी गुरु ने अपने शिष्य को उठाया और एकदम धीमे से उसके कानों में बोला चलो हमें अभी यहां से निकलना है और चलने से पहले उसकी भैंस को लेजाकर कहीं जंगल में छोड़ देना है शिष्य को अपने गुरु की बात पर जरा सा भी यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि जिस गुरु से वह बहुत सारी चीजें सीखा हुआ था उसी गुरु ने किसी का बुरा करने के लिए बोला था फिर भी वह उसके गुरु थे इसलिए गुरु की बात हम मना नहीं कर सकता था आखिर में गुरु और शिष्य जंगल की ओर निकल पड़े भैंस को ऐसी जगह पर छोड़ दिया जहां से आना मुश्किल था ये  घटना शिष्य की मन में बैठ गई थी और करीब 10 साल के बाद वो एक बड़ा गुरु बना तब उसने सोचा क्यों ना अपनी गलती को सुधार लिया जाए और उस गलती को सुधारने के लिए उस आदमी से मिला जाए और उसकी आर्थिक मदद की जाए
जिससे उस व्यक्ति के आगे आने वाली जिंदगी खुशहाल जिंदगी बने और वह  निकल पड़ा उस आदमी की मदद करने के लिए कुछ टाइम चलने के बाद वह शिष्य पहुंच गया जहां वह पहले पहुंचे थे मगर वह चौक गया वहां पर देखा बहुत बड़े-बड़े से फल के पेड़ लगे हुए हैं एक बड़ा सा घर बना हुआ है शिष्य को अंदेसा हुआ कि शायद भैंस के चले जाने के बाद  वह परिवार सब कुछ बेच कर चला गया होगा इसलिए वह वापस लौटने लगा तभी उसने वो आदमी को देखा शिष्य बोला शायद आप मुझे नहीं पहचानते लेकिन मैं आपको सालों पहले मिला था उस आदमी ने मायूसी से बोला हा हा कैसे भूल सकता हूं उस दिन को आप लोग तो बिना बताए ही चले गए तो उसी दिन ना जाने क्या हुआ और जो मेरी  भैंस थी वह कहीं चली गई और आज तक नहीं लौटी कुछ दिनों तक तो मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करना चाहिए और मैं क्या कर पाऊंगा और जीने के लिए मुझे कुछ ना कुछ तो करना ही था लकड़ियां काटकर बेचने का काम शुरू किया और उसे कुछ पैसे मैंने इकट्ठा किया और  जो भी मेरे पास पैसे थे उससे मैंने अपने खेतों में फसल उगाई आखिर में मुझे अपनी मेहनत का फल मिला फसल बहुत ही अच्छी निकली बेचने पर जो पैसे मिले उस से  में फलों के बगीचे लगवा दी यह काम बहुत ही अच्छा चल पड़ा और इस समय आसपास के हजार गांव में सबसे बड़ा फल का व्यापारी मैं  हूं सचमुच यह सब कुछ ना होता अगर वह भैंस नहीं चली गई होती क्योंकि उसी के कारण मैं लाचार था और उसी के कारण में और कोई काम नहीं करना चाहता था उसके जाने से मैंने तुरंत नए रास्ते निकाले जिसमें पैसे कमा सकता था और आज मैं एक बहुत ही बड़ा व्यापारी बन चुका हूं शिष्य बोले लेकिन यह काम तो आप पहले भी कर सकते थे आदमी बोला कर सकता था लेकिन तब मेरी जिंदगी बिना मेहनत के बी चल रही थी मुझे कभी लगा ही नहीं कि मेरे अंदर भी इतना कुछ करने की क्षमता है तो कोशिश ही नहीं की मैंने लेकिन जब मेरी  भैंस चली गई तब मुझे एहसास हुआ कि मैं तो दूसरा भी काम कर सकता हूं जिससे मैं अच्छा खासा पैसा कमा सकता हूं और मेरे बच्चे मेरी पत्नी को और अच्छी भी जिंदगी दे सकता हूं इसीलिए मुझे कुछ ना कुछ तो करना ही था और मैंने तब ठान लिया था कि अब मैं जो भी करूंगा पूरी मेहनत के साथ करूंगा अपने दम पर करूंगा और आज इसीलिए मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं

 सीख 

 
मोरल ऑफ द स्टोरी सोचिए कहीं आपकी जिंदगी में भी तो कहीं ऐसी ही भैंस नहीं जो आपको एक बेहतर जिंदगी जीने से रोक रही है उस भैंस ने आपको बांधकर तो नहीं रखा है अगर आपको लगे कि ऐसा है तो आगे बढ़िए हिम्मत करीए  आपके पास खोने के लिए बहुत ही कम चीज है और सोचिए अगर आप सक्सेसफुल हो जाएंगे तो पाने के लिए पूरा जहान है आपके पास जाइए और उसे पाकर दिखाइए और अपनी जिंदगी को एक सक्सेसफुल जिंदगी बनाईए   दोस्तों  कहानियां आपको पसंद आए तो लाइक जरूर कर दीजिए और अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिए
 


Post a Comment

0 Comments