>

खुद बदलो दुनिया बदलेगी || Best Moral Story In Hindi

खुद बदलो दुनिया बदलेगी || Best Moral Story In Hindi

खुद बदलो दुनिया बदलेगी || Best Moral Story In Hindi



खुद बदलो दुनिया बदलेगी

बहुत समय पहले की बात है एक गांव में काफी दिनों से बारिश ना होने की वजह से पूरा गांव में सूखा पड़ गया हर तरफ हाहाकार मच गया पानी की कमी के कारण अब लोग मरने लगे थे गांव में केवल एक ही आचार्य थे जो पढ़े लिखे थे लोगों ने उनसे इस समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय खोजने को कहा आचार्य ने सुखी को रोक दें और गांव में बारिश हो जाए इसके लिए बहुत सारे प्रयास किए लेकिन कोई भी प्रयास सफल नहीं  हुई गांव में सूखे की समस्या पहले की तरह ही बनी रही गांव के लोगों के सामने सभी रास्ते बंद हो चुके थे वे बहुत दुखी हो चुके थी और हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करने लगी तू ही अब हमें मरने और तबाह होने से बचा सकता है तभी वहां भगवान द्वारा भेजा गया एक उनका दूत प्रकट हुआ और उसने गांव के लोगों से कहा अगर आज रात गांव के हर व्यक्ति उस कुएं में एक लोटा दूध बिना कुएं की अंदर देखे हुए डाल देगा तो कल से ही आपकी गांव में सूखे की समस्या खत्म हो जाएगी और बारिश हो जाएगी यह कह कर वह दूत वहां से गायब हो गया
 गांव के लोग यह समाधान जानकर बहुत खुश हुए और उन्होंने सभी गांव वासियों से कुएं के अंदर बिना झांकी एक लोटा दूध डालने का निवेदन किया सभी लोग दूध डालने को लिए तैयार हो गए रात को जब गांव के सभी लोग कुएं में दूध डालने लगे तब गांव का एक कंजूस व्यक्ति ने सोचा कि गांव सभी लोग उस कुएं में तो दूध डालेंगे अगर वह अकेला कुएं में एक लोटा पानी डाल दिया तो किसी को पता नहीं चलेगा यह सोचकर उस व्यक्ति ने कुएं में एक लोटा दूध की जगह एक लोटा पानी डाल दिया
 अगली सुबह तक लोगों ने बारिश का इंतजार किया लेकिन अभी भी गांव में सूखा पड़ा हुआ था और बारिश का कोई नामोनिशान तक नहीं दिख रहा था सब कुछ पहले जैसा ही था लोग सोचने लगे कि आखिर बारिश क्यों नहीं हुई इस बात का पता लगाने के लिए वे गांव की बाहर उस कुएं में देखने गए जब जब उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो सभी के सभी हैरान रह गए पूरा कुआं केवल पानी से भरा हुआ था उसमें एक बूंद भी दूध नहीं था सभी ने एक दूसरे की तरफ देखा और तभी सब समझ गए सूखे की समस्या अभी तक समाधान क्यों नहीं हुई दोस्तों ऐसा इसलिए हुआ था जो बात उस कंजूस आदमी के दिमाग में आई थी कि सभी लोग तो दूध डालेंगे अगर वह एक लोटा पानी डाल देगा तो पता नहीं चलेगा वही बात पूरे गांव वालों के दिमाग में आई थी और हर एक दूध की जगह एक लोटा पानी कुएं में डाल दिया था 

सीख 

जो कुछ इस कहानी में हुआ वह आजकल हमारा जीवन में होना एक सामान्य बातें हैं हम सब कहते हैं हम एक बदलने से क्या संसार बदल जाएगा मगर याद रखिए बूंद बूंद से ही सागर बनता है अपने काम की ज़िम्मेदारी दूसरे पर डाले बिना अपने काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करें तो हम अकेले ही इस समाज में बदलाव लाने के लिए काफी है आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद



Post a Comment

0 Comments